“राम का प्यारा है, सिया दुलारा है, हनुमान” भजन एक विनम्र भावनाओं से भरा भजन है जो हमें सीता राम और हनुमान जी के प्रति भक्ति का अनुभव कराता है। यह भजन हमें बताता है कि सीता राम और हनुमान जी की प्रेम और भक्ति का अनुभव करने से हम अपने जीवन को स्पष्ट और सकारात्मक बना सकते हैं।

इस भजन के माध्यम से हम यह भी समझते हैं कि हमें भगवान राम, सीता माता और हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए ताकि हमारा जीवन उनके प्रति अधिक संवेदनशील बन सके। हम इस भजन के माध्यम से उनके चरणों में आश्रय लेते हुए उनसे सदा जुड़े रहने की प्रेरणा प्राप्त करते हैं।

भजन – राम का प्यारा है, सिया दुलारा है, हनुमान

राम का प्यारा है,
सिया दुलारा है,
संकट हारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान,
तीनो लोको में,
सारे देवों में,
सबसे न्यारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान ॥

लाल ये माँ अंजनी का जाया,
राम की सेवा करने आया,
भक्ति क्या होती है सारी,
दुनिया को दिखलाया,
पूरा जीवन ही राम के चरणों में,
इसने गुजारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान ॥

बालाजी के बल के आगे,
देव असुर सब शीश झुकाते,
तीनों लोको में ये ही,
संकट मोचन कहलाते,
सारे भक्तों की डूबती नैया को,
इसने तारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान ॥

हर युग में तेरा नाम है गूंजा,
कलयुग में कोई देव ना दूजा,
जिसकी हर मंदिर में और,
घर घर में होती पूजा,
‘सोनू’ हमको तो तुझपे भरोसा है,
तेरा सहारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान ॥

राम का प्यारा है,
सिया दुलारा है,
संकट हारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान,
तीनो लोको में,
सारे देवों में,
सबसे न्यारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान ॥

https://youtu.be/4ZfqgfBupSo

Donate to Support Our Work

Suggested donation amounts: 50-350, 350-500

Leave a Reply