भजन हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण अंग है। भगवान की स्तुति करने वाले भजनों के रूप में हमारी धर्मग्रंथों में बहुत महत्व दिया गया है। भजनों की मदद से हम अपनी मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ा सकते हैं और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

“तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये” यह एक बहुत ही प्रसिद्ध भजन है जो हमें मां दुर्गा के भक्तों की जीत की कहानी सुनाता है। इस भजन के माध्यम से हम अपनी भक्ति और आस्था को बढ़ा सकते हैं और अपनी जीवन में खुशहाली ला सकते हैं। यह भजन हमें मां दुर्गा के प्रति श्रद्धा और समर्पण का अहसास कराता है और हमें उनकी कृपा और आशीर्वाद की कामना करता है।

भजन – तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये

साँची ज्योतो वाली माता,
तेरी जय जय कार ।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये,
मेहरा वालिये ॥

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।

सारा जग है इक बंजारा,
सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा ।
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया,
शेरा वालिये ॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये ॥

सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी ।
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये ॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये ॥

कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी ।
तुने सब को दर्शन देके,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये ॥

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।

प्रेम से बोलो, जय माता दी ॥
सारे बोलो, जय माता दी ॥
आते बोलो, जय माता दी ॥
जाते बोलो, जय माता दी ॥
कष्ट निवारे, जय माता दी ॥
पार निकले, जय माता दी ॥
देवी माँ भोली, जय माता दी ॥
भर दे झोली, जय माता दी ॥
वादे के दर्शन, जय माता दी ॥
जय माता दी, जय माता दी ॥

Donate to Support Our Work

Suggested donation amounts: 50-350, 350-500

Leave a Reply