अन्नपूर्णा माता हिन्दू धर्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण देवी हैं। वे जीवन का अन्न प्रदान करती हैं जिससे हम सभी जीवित रह पाते हैं। उन्हें शक्ति की देवी के रूप में पूजा जाता है जो हमें अन्न देकर अपनी कृपा से निर्मल मन देती हैं। उनकी आरती गाकर हम उनकी कृपा को प्राप्त करते हैं जो हमें धन, समृद्धि और शक्ति प्रदान करती हैं। आइए, हम सभी मिलकर अन्नपूर्णा माता की आरती करते हैं।

आरती अन्नपूर्णा माता जी की

बारम्बार प्रणाम,
मैया बारम्बार प्रणाम ।

जो नहीं ध्यावे तुम्हें अम्बिके,
कहां उसे विश्राम ।
अन्नपूर्णा देवी नाम तिहारो,
लेत होत सब काम ॥

बारम्बार प्रणाम,
मैया बारम्बार प्रणाम ।

प्रलय युगान्तर और जन्मान्तर,
कालान्तर तक नाम ।
सुर सुरों की रचना करती,
कहाँ कृष्ण कहाँ राम ॥

बारम्बार प्रणाम,
मैया बारम्बार प्रणाम ।

चूमहि चरण चतुर चतुरानन,
चारु चक्रधर श्याम ।
चंद्रचूड़ चन्द्रानन चाकर,
शोभा लखहि ललाम ॥

बारम्बार प्रणाम,
मैया बारम्बार प्रणाम ।

देवि देव! दयनीय दशा में,
दया-दया तब नाम ।
त्राहि-त्राहि शरणागत वत्सल,
शरण रूप तब धाम ॥

बारम्बार प्रणाम,
मैया बारम्बार प्रणाम ।

श्रीं, ह्रीं श्रद्धा श्री ऐ विद्या,
श्री क्लीं कमला काम ।
कांति, भ्रांतिमयी, कांति शांतिमयी,
वर दे तू निष्काम ॥

बारम्बार प्रणाम,
मैया बारम्बार प्रणाम ।
॥ माता अन्नपूर्णा की जय ॥

Donate to Support Our Work

Suggested donation amounts: 50-350, 350-500

Leave a Reply